चम्पावत। दुग्ध संघ में समिति के सचिवों ने ग्रुप सचिव भर्ती में विज्ञान विषय की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को ज्ञापन दिया। शनिवार को दुग्ध संघ उपाध्यक्ष मोहन चन्द्र पाटनी के नेतृत्व में दुग्ध संघ समिति में करीब 12 साल से लगातार कार्य कर रहे सचिवों ने विधायक फर्त्याल को ज्ञापन देकर कहा कि दुग्ध संघ में ग्रुप सचिव भर्ती में विज्ञान विषय को अनिवार्य का फरमान जारी कर दिया है। जिससे दुग्ध संघ में कार्य कर रहे सचिवों में असंतोष पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए रसायन विज्ञान मांगा जा रहा है। उन्होंने विधायक को यह भी बताया कि दुग्ध संघ में ग्रुप सचिव पद पर आउटसोर्स की नियुक्ति करने का फरमान आया है। उन्होंने दुग्ध संघ सचिव पद पर रसायन विज्ञान की बाध्यता को खत्म कर पूर्व तरह सामान्य विषय यथावत रखने की मांग और जारी फरमान पर रोक लगाने की मांग उठाई। उन्होंने पूर्व में रखे कर्मचारी पद पर भी सचिवों को वरीयता देने की मांग की। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, जिपं सदस्य सरिता बोहरा, सचिव संगठन की विमला बोहरा, पुष्कर धामी, मोहन विश्कर्मा, पंकज पुजारी, केएस माहरा, संजय चतुर्वेदी, पूरन, पवन पांडेय, रमेश चन्द्र, महेश पंगरिया, नाथ सिंह बोहरा, आन सिंह देव, दरबान मनराल आदि मौजूद रहे।